MY SECRET NEWS

Ayodhya Nagar police station arrested the vicious woman Nakbajan and seized stolen goods.

आरोपिया से मंदीर से चुराये अष्टधातु के पौराणिक जलधारी सहित लगभग 60 हजार रुपये का का मशरूका किया बरामद
आरोपियां है आदतन चोर और नशे की आदी जो करती है मंदीरो के पौराणिक एंटीक सामग्री चोरी, जिसे अच्छे दामो पर बेचकर करती है अपने नशे के शौक को पुरा। आरोपिया करती है दिन में रैकी तथा रात में देती है वारदात को अंजाम

भोपाल ! नगरीय क्षेत्र मे अपराधो की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकडं हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 संजय अग्रवाल तथा अति.पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्ग दर्शन मे थाना अयोध्यानगर पुलिस ने शातिर महिला नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी हुआ पौराणिक तथा एंटीक अष्ठधातु के जलधारी सहित लगभग 60 हजार कीमती मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

Ayodhya Nagar police station arrested the vicious woman Nakbajan and seized stolen goods

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना अयोध्यानगर व्दारा थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम व्दारा अपराध क्र. 484/24 धारा 305 बीएनएस में आरोपी से चोरी का मशरूका बरामद किया गया ।
घटना का विवरण- दिनांक 28/11/2024 को फरियादी रोहित राजपूत पिता मुकेश राजपूत उम्र 24 साल नि.247 दुर्गा चौक नरेला शंकरी अयोध्यानगर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/11/2024 को रात्रि मे शिवमंदिर, दुर्गा चौक नरेला शंकरी अयोध्यानगर से पौराणिक तथा एंटीक अष्ठ धातू के जलधारी सहित लगभग 60 हजार कीमती समान अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उक्त पर अपराध क्र. 484/24 धारा 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
कार्यवाही – वरिष्ठ अधिकारियो के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में प्र.आऱ.3178 बृजेश सिंह हमराह प्र.आऱ.2928 धर्मेन्द्र गुर्जर प्र.आर.540 आशीष भार्गव आऱ.3514 राजेश अन्नौटिया आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया म.प्र.आर.1706 रोशनी जैन म.आऱ.502 अपर्णा कटारे तथा आर. आकास भास्कर (तकनीकी सेल) की टीम ने तकनीकि एवं अतकनीकि साक्ष्यों एवं आसूचना तंत्रो की मदद से आरोपिया लक्ष्मी यादव निवासी शिव नगर मस्जिद के पास भानपुर छोलामंदिर को चोरी का सामान लिये 84 एकड़ झुग्गी के पास दबोचा जिसने पुछताछ में उक्त घटना करना स्वीकार कर चोरी किया मसरुका बरामद कराया। आरोपी लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल पेश किया गया ।

Ayodhya Nagar police station arrested the vicious woman Nakbajan and seized stolen goods

बरामद माल का विवरण – पौराणिक तथा एंटीक अष्ठ धातू के जलधारी सहित लगभग 60 हजार रुपये कीमती सामग्री।
आरोपिया – लक्ष्मी यादव पति राजा उर्फ राजेश यादव उम्र 35 साल नि. बाल बिहार कालोनी आनंद नगर पिपलानी भोपाल हाल नि.शिव नगर मस्जिद के पास भानपुर छोलामंदिर भोपाल

आपराधिक रिकार्ड –

  1. अप.क्र. 27/16 धारा 380 भादवि थाना गोविन्दपुरा भोपाल
  2. अप.क्र. 56/20 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
  3. अप.क्र. 65/20 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
  4. अप.क्र. 147/24 धारा 457, 380 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
  5. अप.क्र. 484/24 धारा 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे प्र.आऱ.3178 बृजेश सिंह हमराह प्र.आऱ.2928 धर्मेन्द्र गुर्जर प्र.आर.540 आशीष भार्गव आऱ.3514 राजेश अन्नौटिया आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया म.प्र.आर.1706 रोशनी जैन म.आऱ.502 अपर्णा कटारे तथा आर. 1302 आकाश भास्कर (तकनीकि सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0