नई दिल्ली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। भले ही भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से करारी शिकस्त मिली हो, लेकिन बुमराह ने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया। बुमराह को उनकी मेहनत का फल आईसीसी से मिल गया है। मौजूदा समय में वह आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 पर विराजमान हैं। BGT 2024-25 में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे हाईएस्ट रैंकिंग प्वाइंट (908) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने। बुमराह के अलावा आईसीसी रैंकिंग में काफी फेरबदल देखने को मिले।
ICC Rankings में हुआ बड़ा बदलाव, पंत ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जबरदस्त फायदा हुआ हैं। पंत आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। सिडनी टेस्ट में पंत ने 33 गेंद पर 61 रन की पारी खेली थी, जिसका उन्हें अब फायदा मिला। पंत के अलावा आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को 3 स्थान का फायदा हुआ। टेम्बा अब छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस एक स्थान ऊपर उठकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम को भी 5 स्थानों का फायदा मिला हैं। बाबर आजम अब आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में 12 स्थान पर पहुंच गए। भारत के ओपनर शुभमन गिल को 3 स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा। गिल अब 23वें स्थान पर हैं। विराट कोहली 3 स्थान नीचे खिसककर 27वें स्थान और 2 स्थान का घाटा झेलकर रोहित 42वें पायदान पर मौजूद हैं।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र