MY SECRET NEWS

मुंबई,

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। राशा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नदी में खड़े होकर प्रार्थना करती नजर आईं।

राशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों को संगम की एक झलक दिखाई जहां एक तस्वीर में अभिनेत्री संगम में डुबकी लगाने के बाद खड़े होकर प्रार्थना करती नजर आईं। उन्होंने तस्वीर के साथ गायक संदीप गोस्वामी के गाने “ओम नम: शिवाय ओम नम: शिवाय” की “गंगा धराए शिव, गंगा धराए” लाइन को भी जोड़ा।

राशा और उनकी मां रवीना सोमवार को ‘गंगा आरती’ में शामिल हुईं, जहां उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। मां-बेटी की यह जोड़ी परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ ‘गंगा आरती’ में शामिल हुई।

स्वामी चिदानंद के आश्रम परमार्थ निकेतन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “रवीना टंडन, कैटरीना कैफ, बीना कौशल, राशा थडानी, अभिषेक बनर्जी और साध्वी भगवती की उपस्थिति में अराल घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए।”

रवीना सोमवार को राशा के साथ प्रयागराज पहुंचीं। अभिनेत्री ने बताया कि वह काशी में महाशिवरात्रि मनाएंगी।

यह पहली बार नहीं है, जब राशा और रवीना आध्यात्मिक यात्रा पर निकली हैं। वह अक्सर धार्मिक स्थलों पर जाती हैं।

इससे पहले राशा अपनी मां रवीना के साथ द्वारका पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए थे।

रवीना हाल ही में शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने भी पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि वह साईं बाबा को मानती हैं और बचपन से मंदिर दर्शन के लिए आती रही हैं। अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें साईं बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है।

साईं मंदिर से पहले अभिनेत्री बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी, जहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया था। राशा ने इस साल फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, डायना पेंटी और अमन देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0