मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय आजीविका मिशन और मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक ने सभी तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया कि प्रगति के अनुसार समय पर जियो टैगिंग करें, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का आबंटन हो सके तथा कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। इस योजना में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सभी गांवों में अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण को शत-प्रतिशत प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वच्छाग्राहियों को 15वें वित्त से प्रोत्साहन राशि एवं यूजर चार्ज को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए गए। सीटीयू (क्लस्टर ट्रीटमेंट यूनिट) की नियमित सफाई पर जोर देते हुए गांव के चौक-चौराहों को स्वच्छ रखने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्षित आंगनबाड़ियों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए, ताकि समय सीमा में स्वीकृत आंगनबाड़ियां पूरी की जा सके। इसके साथ ही एनआरएम (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट) के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने पर जोर दिया गया।
इस दौरान व्यय की स्थिति में सुधार लाने और स्थल चयन पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत समयबद्ध मजदूरी भुगतान की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत आजीविका गतिविधियों और लखपति दीदी कार्यक्रम की संकुलवार समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक ने ब्लॉक टीम को हर लखपति दीदी के लिए सूक्ष्म ऋण योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) की व्यापार कार्ययोजना और वन धन केंद्र के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। सरस मेला रायगढ़ के लिए उत्पाद भेजने की भी समीक्षा की गई।
इस समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत खड़गवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी राजेश जैन, डीपीएम एनआरएलएम सिमेंद्र सिंह, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त तकनीकी सहायक एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र