Pakistan’s shameful defeat in New Zealand, Kiwi team won in just 61 balls, left them in a bad state
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी खिलाड़ी हर डिपार्टमेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे.
पाकिस्तान की टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत काफी खराब रही. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया. इस मुकाबला में पाकिस्तानी टीम का काफी बुरा हाल देखने को मिला. ना कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सका और ना ही कोई गेंदबाज अपनी छाप छोड़ सका, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम एक धमाकेदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने में कामयाब रही.
पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड में टेके घुटने
न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में शुरुआत से ही हावी नजर आई. सबसे पहले उसने टॉस जीता और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर से मैच में पकड़ बना ली. पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिल नहीं रुका, जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जो न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का अभी तक का सबसे छोटा स्कोर था. इस पारी में पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. वहीं, जहानदाद खान ने 17 रनों की पारी खेली.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. काइल जैमीसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा ईश सोढ़ी ने 2 विकेट और जकारी फौल्केस ने 1 विकेट अपने नाम किया।
सिर्फ 61 गेंदों में जीत गई कीवी टीम
न्यूजीलैंड को ये मैच जीतने के लिए 92 रनों का टारगेट मिला था. कीवी बल्लेबाजों इसे हासिल करने में बिल्कुल भी समय नहीं लिया. उन्होंन सिर्फ 10.1 ओवर यानी 61 गेंदों में टारगेट चेज कर लिया. इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन टिम सेफर्ट ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 151.72 की स्ट्राइक रेट से 44 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, फिन एलन 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. टिम रॉबिन्सन ने भी 15 गेंदों पर नाबाद 18 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सकी, ये सफलता अबरार अहमद के नाम रही

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें