MY SECRET NEWS

प्रदेश में अब सफर होगा महंगा: 5 से 25 रुपए तक टोल बढ़ाया गया, जानिए कहां कितना टैक्स देना पड़ेगा

Travelling in the state will now be expensive: Toll has been increased from 5 to 25 rupees, know where and how much tax will have to be paid पानीपत। हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होगा। 1 अप्रैल से टोल टैक्स में 5 से 25 रुपए तक बढ़ोतरी हो जाएगी। हिसार, पानीपत, गुरुग्राम और रोहतक समेत अन्य जगहों पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल देना पड़ेगा। टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल रेटों में इजाफा किया जाता है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। अब जानिए किस टोल पर कितना टैक्स लगेगा… गदपुरी टोल प्लाजा पर 5 रुपए से 20 तक बढ़ोतरी फरीदाबाद-पलवल के बीच में पढ़ने वाले गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल रेट में 5 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय वाहनों के मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं। अभी कार से एक तरफ का टोल 120 रुपए वसूला जाता है। 1 अप्रैल से उसमें 5 रुपए बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। वहीं, दोनों तरफ से अभी 180 रुपए लिए जाते हैं, अगले महीने से 185 रुपए लिए जाएंगे। इसी तरह कॉमर्शियल वाहन से एक तरफ से 190 के बजाय 195 रुपए और दोनों तरफ से 280 के बजाय 290 रुपए लिए जाएंगे। भारी वाहनों से एक तरफ से 385 की जगह 400 और दोनों तरफ से 580 की जगह 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं। मंथली पास में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की सेवा उपलब्ध है। पहले पास के लिए 340 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन 1 अप्रैल से 350 रुपए देने होंगे। गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस टोल से रोज 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच यात्रा करते हैं। यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपए और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपए लगेंगे। इसके साथ निजी कार, जीप और वैन का 950 रुपए का मंथली पास बनेगा। वहीं, कॉमर्शियल कार, जीप, वैन का 1255 रुपए, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस का 1850 रुपए और बस व ट्रक (2XL) का 3770 रुपए का मंथली पास बनेगा। महेंद्रगढ़ में हाईवे नंबर-148B पर सिरोही बहाली नांगल चौधरी में बने टोल और हाईवे नंबर-152D पर नारनौल के जाट गुवाना में टोल पर दरों में 5% बढ़ोतरी होगी। नेशनल हाईवे नंबर-148B पर अभी कार का एक साइड का टोल 135 रुपए है, जो अब 140 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार अपडाउन के ये 205 रुपए होंगे। वहीं मिनी बस का टोल 215 है, जो 225 रुपए हो जाएगा। अपडाउन के 335 रुपए होंगे। 2XL ट्रक और बस का सिंगल साइड का 450 से बढ़कर 470 और अपडाउन के 700 रुपए, 3XL कॉमर्शियल व्हीकल के सिंगल साइड के 495 से बढ़कर 510 और अपडाउन के 765 रुपए लगेंगे। 4-6XL का रेट 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए और अपडाउन का 1100 रुपए किया गया है। नारनौल के जाट गुवाना टोल से अंबाला के पवनावा तक कार, जीप के अभी एक साइड के 360 रुपए लगते हैं, जो 1 अप्रैल से 375 रुपए हो जाएंगे। वहीं, अपडाउन के 540 रुपए से बढ़कर 560 होंगे। छोटी बस के एक साइड के 585 से बढ़कर 605, दोनों साइड के 875 रुपए से बढ़कर 905 रुपए और बस एवं ट्रक के 1220 से बढ़कर 1265 रुपए हो जाएंगे। अपडाउन के 1830 की जगह 1895 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार 3XL का किराया 1330 से बढ़कर 1380 व अपडाउन का 2000 से बढ़कर 2070 और हैवी व्हीकल का किराया एक साइड का 1915 से बढ़कर 1980 रुपए व अपडाउन का 2870 से बढ़कर 2975 रुपए हो जाएगा। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। खटकड़ टोल पर अब तक कार, जीप, वैन का एक तरफ का टोल 120 रुपए और दोनों तरफ का 180 रुपए है। 1 अप्रैल से कार, जीप, वैन के एक तरफ के 125 और दोनों तरफ के 185 रुपए लगेंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन का अभी टोल दोनों तरफ का 290 लग रहा है। 1 अप्रैल से पूरे 300 रुपए देने होंगे। बस व ट्रक का अभी एक तरफ का टोल 405 रुपए है। 1 अप्रैल से 420 रुपए देने होंगे। 3XL कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 440 रुपए है। 1 अप्रैल से यह बढ़कर 460 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन का वर्तमान में टोल 635 रुपए लिया जा रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से यह 660 रुपए हो जाएगा। लुदाना और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर भी 5 से 20 रुपए तक रेट बढ़ाए गए हैं। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 54

हरियाणा विधानसभा चुनाव: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने युवाओं से ‘बाहर निकलकर मतदान करने’ का आग्रह किया

Haryana assembly elections: Olympic medallist Manu Bhaker urges youth to 'come out and vote'

Haryana assembly elections: Olympic medallist Manu Bhaker urges youth to ‘come out and vote’ हरियाणा ! दोहरी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने शनिवार को युवाओं से बाहर निकलकर Haryana assembly elections में अपना वोट डालने का आग्रह किया।हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट और महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में दो कांस्य पदक जीतेअपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भाकर ने कहा कि एक ‘जिम्मेदार नागरिक’ के तौर पर उन्होंने Haryana assembly elections में अपना वोट डाला।भाकर ने एक्स पर लिखा, “मुझे स्याही लगी है! एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैंने आज सुबह हरियाणा विधानसभा चुनाव में गर्व के साथ अपना वोट डाला। मैं सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका वोट मायने रखता है।”हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ, भारतीय चुनाव आयोग ने कहा। चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। Read More : https://mysecretnews.com/sophie-shows-her-utility/ दोपहर 1 बजे तक अंबाला में 39.47 प्रतिशत, भिवानी में 38.27 प्रतिशत, फतेहाबाद में 40 प्रतिशत, हिसार में 38.34 प्रतिशत, करनाल में 39.74 प्रतिशत, रोहतक में 36.19 प्रतिशत, सोनीपत में 33.64 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ, जहां दोपहर 1 बजे तक 25.89 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी सत्ता विरोधी लहर और किसान आंदोलन तथा पहलवानों के विरोध के मुद्दों पर सत्ता वापस लेने की कोशिश कर रही है। Haryana assembly elections में मुख्य चुनाव लड़ने वाली पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ-साथ इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (आईएनएलडी-बीएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है। Haryana assembly elections अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल, 1,031 उम्मीदवारों के साथ 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 20,632 मतदान केंद्र स्थापित Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 104