MY SECRET NEWS

सेवनिया ओकारा के सरपंच ने स्वच्छता के लिए लगाया अपना निजी वाहन 

The Sarpanch of Sevaniya Okara deployed his personal vehicle for cleanliness  विशेष संवाददाता भोपाल। ग्राम पंचायते भी किसी मामले में पीछे नहीं हैं। पीएम मोदी और सीएम मोहन सरकार के स्वच्छता अभियान में कदम से कदम बढ़ा रही है। राजधानी से सटी सेवनिया ओकारा ग्राम पंचायत के सरपंच ने स्वच्छता की दिशा में बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने अपने निजी खर्चे पर 7 लाख रुपए से सीएनजी वाहन खरीदा और ग्राम पंचायत में शामिल सभी गाँवो का कचरा उठा रहे हैं, ताकि ग्राम पंचायत में भी शहर जैसा स्वच्छ वातावरण रहे।  सरपंच गजराज सिंह अहिरवार ने बताया कि शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के सहयोग से विगत इन 3 वर्षों में ग्राम पंचायत में करीब 4 से 5 करोड रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इसमें गांव में सीसी रोड, नाली, सामुदायिक भवन जैसे अन्य कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास की यह गति रुकने वाली नहीं है। करीब 2500 लोगों के राशन कार्ड भी बनवाए हैं। पात्र लोगों को संबल योजना से भी लाभान्वित किया है। करीब एक करोड़ के काम प्रस्तावित है, जिनका जल्द ही भूमि पूजन होना है। उन्होंने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग से 20 लख रुपए का काम हुआ था। जिसका अभी करीब 10 लाख रुपया शासन में रुका है, जिसकी वजह से काम ठप पड़ा है। मेरा अधिकारियों से आग्रह है कि जल्दी से जल्दी राशि दी जाए। सेवनिया ओकारा विकास में अब्बल सरपंच अहिरवार ने कहा कि सेवनिया ओकारा विकास में अब्बल है। मेरे साथ पूरी ग्राम पंचायत का जन समर्थन है। यही वजह है कि मुझे सामान्य सीट से भी जीतने का अवसर मिला। मैं करीब 800 वोटो से जीता हूं। मैं खुद अपनी ग्राम पंचायत के लोगों के काम अधिकारियों से मिलकर कराता हूं। जरूरत पड़ने पर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेता हूं। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 71