MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि एम्स के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर ने शादी के लिए 50 करोड़ रुपए का दहेज मांगा है। पोस्ट के मुताबिक दहेज मांगने वाले डॉक्टर की होने वाली पत्नी भी डॉक्टर हैं और हैदराबाद में लिवर ट्रांसप्लांट एनेस्थिसिया विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। इस भारी-भरकम दहेज की मांग से लड़की और उसका परिवार टूट गया है और वे इसे जुटाने के लिए अपनी रिटायरमेंट की बचत तक दांव पर लगाने को तैयार हो है। पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि दोनों तेलुगु परिवारों से हैं, जहां दहेज को एक परंपरा के रूप में देखा जाता है।
सोशल मीडिया एक्स पर यह पोस्ट डॉक्टर फीनिक्स नामक यूजर ने की है और इसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर डॉक्टर की इस मांग की कड़ी आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी पढ़ाई और प्रतिष्ठित पद पर होने के बावजूद डॉक्टर ने दहेज जैसी प्रथा को क्यों बढ़ावा दिया। कई यूजर्स ने इसे लालच और शर्मनाक बताया और लड़की के परिवार को सलाह दी है कि वे इस मांग के आगे न झुकें।
कई लोगों ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लड़की, जो खुद एक स्वतंत्र और पेशेवर डॉक्टर है, उसे अपने आत्म-सम्मान को बनाए रखते हुए इस रिश्ते से पीछे हटने का फैसला लेना चाहिए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है, जिसमें लोग पढ़े-लिखे और सम्मानित पदों पर आसीन लोगों द्वारा दहेज मांगने पर सवाल उठा रहे हैं।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0