MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी चल रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं, गुरुग्राम में धूल भरी आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। रेवाड़ी में भी हल्की बूंदाबांदी कारण नई अनाज मंडी में उठान कार्य में श्रमिक जुटा हुआ है।
मौसम विभाग ने आज रात 9 बजे तक के लिए खास चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटों में दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों गरज चमक के साथ आंधी तूफान की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

कई इलाकों में गिरी पेड़ की टहनियां
दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने के कारण कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां गिर गईं। वहीं कई इलाकों में जाम की स्थिति बन रही है। गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही है। पीक आवर होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिख रही है। धूल भरी आंधी चलने के कारण दृश्यता भी कम हो गई है।

कल भी आंधी तूफान का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को भी आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इस तरह मौसम के अचानक बदलने से तापमान में गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। वहीं आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों तेज आंधी की वजह पेड़ टूटने की खबरें भी आ रही हैं।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की ये स्थिति केवल दो दिन यानी आज और कल रहेगी। फिर 13 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और 16 और 17 अप्रैल को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगी। मौसम विभाग ने इन दोनों दिन हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0