MY SECRET NEWS

इन्वेस्टर्स मीट में हुए बड़े-बड़े दावे, कुछ नतीजा भी निकले, छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ

KAMALNATH COMMENTS ON GIS 2025 छिन्दवाड़ा ! मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कराकर पैसों की बारिश कराने का दावा किया है. सरकार ने कहा है कि इससे मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगी. हालांकि, KAMALNATH COMMENTS ON GIS 2025 ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर तंज कसा है. छिंदवाड़ा में सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि यह घोषणाएं धरातल पर उतरें, तो ही कुछ फायदा होगा. निवेश केवल विश्वास से आता है : कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर समिट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ” इन्वेस्टर समिट होती है और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता. यह सब कुछ विश्वास से होता है. विश्वास होगा तो इन्वेस्ट होगा. विश्वास ही नहीं होगा, तो इन्वेस्ट भी नहीं होगा.” उन्होंने हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा आगे कहा, ” इन्वेस्टर मीट हो रही है लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा, ऐसी कोई गारंटी नहीं है. इन्वेस्टर मीट में उद्योगपति सरकार पर विश्वास होने के बाद इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन इन्वेस्ट करने के लिए पहले विश्वास का होना जरूरी है विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर मीट का नतीजा पॉजिटिव कैसे निकलेगा? गृह मंत्री ने कहा था जमीनी स्तर पर अमल हो गौरतलब है कि इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसमें देश और विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था. वहीं दूसरे दिन समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था और उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में बेहतर संभावनाएं हैं और उद्योगपतियों ने इच्छा भी जताई है कि जल्द से जल्द जो एमओयू साइन हुए हैं उन्हें धरातल पर अमल में लाना चाहिए. Reas More : https://mysecretnews.com/president-draupadi-murmu-reached-bageshwar-dham/ Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 73