MY SECRET NEWS

A glimpse of Indian culture spread through folk dance An evening in the name of folk dance by Rangkriti Natya Sanstha…organized a program

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। रंगकृति नाट्य संस्था समिति द्वारा एक दिवसीय एक शाम लोक नृत्य के नाम का आयोजन भोपाल के एलडीएफएच के ओडिरियम में आयोजित किया गया । इस दौरान कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति की झलक बिखरते नजर आए । इस दौरान 17 महिला कलाकारों ने मनमोहन नेत्रों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि रंग कृति संस्था की सचिव और समाजसेवी नीता चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । समारोह का शुभारंभ गुजराती गरबा लोक गीत     चालो रे…समुह नृत्य से हुआ। रंगतारी, गोरी राधा ने करो कान, मोर बनी ….। कार्यक्रम की अगली कड़ी में फोक डांस मोरनी बागा में …की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सेमी क्लासिकल प्रस्तुति हुई , जिसके बोल छाप छाप तिलक सब छीनी रे. .. रहे। इस पृथ्वी में भूमिका तनवानी और शालिनी गुप्ता ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आनंदित कर दिया।  

A glimpse of Indian culture spread through folk dance

 ‎। यह प्रस्तुति भूमिका तवानी के निर्देशन में दी गई। कार्यक्रम के अंत में गरबा नृत्य किया गया जिसमें सिया राणा , इंदु राणा, मोना लक्ष्मी गिरी, यशिका शिवदासानी, बबीता ठाकुर, रश्मि शुक्ला, शालिनी श्रीवास्तव , शालिनी गुप्ता , मुनमुन शर्मा, छवि तवानी ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर आयोजक रवि चौधरी मौजूद रहे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0