Weather Update : बारिश का अलर्ट, प्रदेश में कई नदियां उफान पर, सीएम की बाढ़ पर नजर

Meteorological Department: Rain alert, many rivers in the state in spate, CM keeping an eye on floods

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में 17 जिलों में मध्यम और एक दर्जन से ज्यादा अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहेगा. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा, काली सिंध, शिवाना, शिप्रा सहित मध्य प्रदेश की कई नदियां उफान पर है.

कहां होगी कितनी बारिश?
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी मैं भारी बारिश के की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के 17 ऐसे जिले हैं जहां पर मध्यम बारिश हो सकती है.

इनमें भोपाल, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, देवास, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, नर्मदापुरम जिले शामिल है, जहां मध्यम बारिश के आसार हैं.

इन जिलों में होगी हल्की बारिश
इसी तरह मालवांचल के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं. इनमें उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, इंदौर जिले शामिल है. इनके अतिरिक्त श्योपुर कला, मुरैना, शिवपुरी, विदिशा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खंडवा, महेश्वर, बुरहानपुर, हरदा, रीवा, सतना, टीकमगढ़, मैहर, मऊगंज जिलों में भी हल्की बारिश के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.

नदियों के जलस्तर पर नजर
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रमुख नदियों पर जिला प्रशासन के जरिये नजर रखी जा रही है. नर्मदा, शिप्रा, गंभीर, काली सिंध, शिवाना, कान्ह, चंबल सहित अन्य नदियां उफान पर हैं. जिला प्रशासन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस तालमेल बैठक में डैम के गेट खोले को जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा नदियों के आसपास बसे गांवों और बस्तियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद कंट्रोल रूम के माध्यम से बाढ़ पर नजर रख रहे हैं.

1 thought on “Weather Update : बारिश का अलर्ट, प्रदेश में कई नदियां उफान पर, सीएम की बाढ़ पर नजर”

  1. My admiration for your creations is the same as your own opinion. The visual presentation is tasteful, while the written content is sophisticated. You’re skeptical, despite the fact that you are aware of it. I’m confident that you’ll be able to resolve this problem quickly and effectively.

    Reply

Leave a Comment