MY SECRET NEWS

हिज्बुल्लाह को मिला नया चीफ, नईम कासिम को सौंपी कमान

बेरुत इजरायल ने लेबनान में एक्टिव चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद एक बार फिर हिज्बुल्लाह को नया सरगना मिल गया है. हिज्बुल्लाह ने नईम कासिम (Naim Qassem) को संगठन का नया चीफ नियुक्त किया है. वह इससे पहले हिज्बुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल था. 8 अक्तूबर को एक अज्ञात स्थान से पर्दे के सामने बोलते हुए कासिम ने कहा था कि हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष एक युद्ध है कि पहले कौन चिल्लाता है। उन्होंने वादा किया कि इस युद्ध में हिजबुल्लाह पहले नहीं चिल्लाएगा। उन्होंने दावा किया था कि इजरायल के दर्दनाक हमलों के बावजूद हिजबुल्लाह की क्षमताएं बरकरार हैं। इजरायल के युद्धविराम चाहते हैं नईम कासिम हालांकि, कासिम ने अपने इसी भाषण में युद्धविराम की बात भी कही थी। यह हिजबुल्लाह के किसी वरिष्ठ नेता द्वारा पहली बार युद्धविराम का आह्वान भी था, जिसमें पूर्व शर्त के रूप में गाजा में युद्धविराम की बात नहीं कही गई थी। इससे पहले हिजबुल्लाह के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने यही कहा था कि हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले तभी रोकेगा, जब गाजा पट्टी में युद्धविराम लागू होगा। कासिम ने कहा था कि उनका समूह लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी के युद्धविराम के प्रयासों का समर्थन करता है। हाशेम सफीद्दीन के बाद नेता बनें नईम कासिम उनका 30 मिनट का टेलीविजन संबोधन, हिज़बुल्लाह के वरिष्ठ नेता हाशेम सफीद्दीन के इज़राइली हमले का निशाना बनने के कुछ ही दिनों बाद और हिजबुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह की हत्या के 11 दिन बाद आया। हिज़्बुल्लाह ने 23 अक्टूबर को सफीद्दीन की हत्या की पुष्टि की थी। कासिम को 1991 में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के तत्कालीन महासचिव अब्बास अल-मुसावी ने उप प्रमुख नियुक्त किया था, जो अगले वर्ष एक इज़राइली हेलीकॉप्टर हमले में मारे गए थे। नईम कासिम हिजबुल्लाह में जाना-पहचाना नाम कासिम तब भी अपनी भूमिका में बने रहे, जब हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह के नेता बने। वह लंबे समय से हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल इजरायल के साथ सीमा पार संघर्ष के दौरान विदेशी मीडिया को इंटरव्यू दिए। सितंबर में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच शत्रुता बढ़ने के बाद से 8 अक्टूबर को कासिम का टेलीविजन संबोधन उनका दूसरा संबोधन था। 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले में नसरल्लाह की हत्या के बाद टेलीविजन पर टिप्पणी करने वाले हिजबुल्लाह के शीर्ष नेतृत्व के वे पहले सदस्य थे। हिजबुल्लाह का मुखर चेहरा हैं नईम कासिम 30 सितंबर को बोलते हुए, कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह अपने मारे गए महासचिव के उत्तराधिकारी को "जल्द से जल्द अवसर" पर चुनेगा और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इजरायल से लड़ना जारी रखेगा। उन्होंने 19 मिनट के भाषण में कहा, "हम जो कर रहे हैं वह न्यूनतम है… हम जानते हैं कि लड़ाई लंबी हो सकती है।" हिजबुल्लाह के संस्थापक सदस्य हैं नईम कासिम 1953 में लेबनान की राजधानी बेरूत में जन्मे, कासिम की राजनीतिक सक्रियता लेबनानी शिया अमल आंदोलन से शुरू हुई। उन्होंने 1979 में ईरान की इस्लामी क्रांति के मद्देनजर समूह छोड़ दिया, जिसने कई युवा लेबनानी शिया कार्यकर्ताओं की राजनीतिक सोच को आकार दिया। कासिम ने उन बैठकों में हिस्सा लिया, जिसके कारण हिजबुल्लाह का गठन हुआ, जिसकी स्थापना 1982 में लेबनान पर इजरायली आक्रमण के जवाब में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के समर्थन से की गई थी। सफेद पगड़ी पहनते हैं नईम कासिम वह 1992 में हिजबुल्लाह के संसदीय चुनाव अभियानों के जनरल कोऑर्डिनेटर रहे हैं, जब से समूह ने पहली बार चुनाव लड़ा था। 2005 में, उन्होंने हिजबुल्लाह का इतिहास लिखा, जिसे संगठन में एक दुर्लभ "अंदरूनी नजर" के रूप में देखा गया। कासिम, हसन नसरल्लाह और सफीदीन के विपरीत एक सफेद पगड़ी पहनते हैं, जिनकी काली पगड़ियां पैगंबर मुहम्मद के वंशज होने का संकेत देती हैं। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 55

फॉर्च्यूनर और स्कोडा कार की टक्कर, हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई

मोहाली सैक्टर-79 एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और स्कोडा कार की टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दलजीत सिंह (43) और गुरबंत सिंह (48) के रूप में हुई है। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। थाना सोहाना की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर मौके का मुआयना करने के बाद आरोपी फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सोहाना थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि रात को फॉर्च्यूनर चालक एयरपोर्ट से लांडरां की ओर रहा था, जबकि स्कोडा सेक्टर-78 से सेक्टर-79 आ रही थी। जैसे ही दोनों कारें सेक्टर-79 के पास पहुंचीं तो टक्कर हो गई। स्पीड के कारण कारों के एयरबैग भी खुल गए और दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि स्कोडा कार में सवार दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच के लिए कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 61

‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ की दोबारा रिलीज को लेकर बेहद खुश हैं अभिषेक बनर्जी

मुंबई, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को लेकर अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह अवास्तविक और अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला लगता है। अभिषेक ने मैडॉक यूनिवर्स की तीनों फिल्मों में भूमिका निभाई है। जिसमें उनका किरदार ‘जना’ एक खास पात्र है, जो इन सभी फिल्मों को आपस में जोड़ता है। इन फिल्मों की फिर से रिलीज और अपने सफर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “सिनेमाघरों में एक फिल्म का फिर से रिलीज होना बहुत बड़ा सम्मान है, लेकिन एक ही समय में तीन फिल्मों का सिनेमाघरों में वापस आने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। यह देखना अवास्तविक और अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला लगता है। ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन प्रशंसकों का आभारी हूं जिन्होंने इन फिल्मों और मेरे किरदार को इतना प्यार दिया। मेरा यह किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है।” अभिषेक ने कहा कि मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत रोमांचक रहा है, और वह इस शैली का हिस्सा बनने का अवसर पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं जिसने दर्शकों पर इतना प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा, “इनमें से प्रत्येक फिल्म की अपनी अलग पहचान है। हंसी के ठहाकों और रोमांच से भरी यह फिल्मेंन दर्शकों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में खींच कर लाई है।” अभिनेता ने कहा, ”एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करता हूं, जो मुझे चुनौती देती हों, और मैं आभारी हूं कि इन फिल्मों ने मुझे कॉमेडी-हॉरर स्पेस में नए आयाम तलाशने का मौका दिया है। दर्शकों को इन फिल्मों का फिर से लुत्फ उठाते देखना कड़ी मेहनत को सार्थक बनाता है।” अमर कौशिक द्वारा निर्देशित “स्त्री 2: सरकटे का आतंक” मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। यह 2018 में आई फिल्म “स्त्री” का सीक्वल है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं, जो चंदेरी की महिलाओं का अपहरण करने वाले सरकटे का आतंक से बचाने का काम करते है। बता दें कि “भेड़िया” का निर्देशन भी अमर कौशिक ने किया है। इसमें कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालिन कबाक के साथ वरुण धवन हैं। फिल्म का कहानी अरुणाचल प्रदेश की लोककथा से प्रेरित है, जो वेयरवोल्फ यापुम के बारे में है। यह भेड़िया जंगल का रक्षक है। यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की दूसरी फिल्मर है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित “मुंज्या” में शरवरी, अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। मुख्य किरदार को पूरी तरह से सीजीआई का उपयोग करके बनाया गया है। यह फिल्म भारतीय लोक कथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित मुंज्या की कहानी पर केंद्रित है। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 49

राज्यपाल डेका ने तिरुपति में वेंकटेश्वर स्वामी के किए दर्शन

रायपुर राज्यपाल रमेन डेका ने कल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। इस अवसर पर राज्यपाल ने भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ सहित समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल को मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी सहित राज्यपाल के परिजन उपस्थित रहे। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 47

नवाब मलिक की कई महीनों से चल रही कोशिशों को आखिरकार कामयाबी मिली, अजित पवार ने दिया टिकट तो भड़की उद्धव सेना

मुंबई नवाब मलिक को अजित गुट के एनसीपी ने आखिरकार अपना उम्मीदवार बना दिया है। नवाब मलिक की कई महीनों से चल रही कोशिशों को आखिरकार कामयाबी मिल गई। नवाब को टिकट देने के खिलाफ ही एनसीपी और भाजपा में रार छिड़ी थी। भाजपा इसके सख्त खिलाफ थी। अब नवाब मलिक को एनसीपी का टिकट मिलने के बाद उद्धव गुट ने तंज कसा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस पर कसा तंज उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस पर नवाब को लेकर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, दाऊद का साथी अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का सबसे करीबी बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि 'दाऊद का दोस्त' अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं? क्या बोले नवाब मलिक? टिकट मिलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। पांच बार के विधायक रह चुके नवाब मलिक नवाब मलिक 5 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। पहली बार वो मुस्लिम बाहुल्य नेहरू नगर सीट से 1996 में सपा के टिकट पर उपचुनाव जीते थे। इसके बाद वो 1999 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सपा से ही लड़े और जीते भी। इसके बाद वो 2004 और 2009 का चुनाव जीते। इसके बाद 2014 में नवाब मलिक अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़े और शिवसेना प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए। हालांकि, 2019 में नवाब मलिक फिर से यहीं से लड़े और चुनाव भी जीते। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 49

हरियाणा-राजस्थान रोडवेज विवाद आखिर सुलझ गया, महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन

हरियाणा एक महिला पुलिसकर्मी के बस टिकट को लेकर दो प्रदेशों में हुई खींचतान व विवाद का निपटारा हो गया है। पूरे मामले में सूबे के परिवहन मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के आला अफसरों से पूरे विवाद को निपटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद में अफसर सक्रिय हुए व राजस्थान के अफसरों से वार्ता कर पूरे मामले का निपटारा कर दिया गया। बता दें कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखकर महिला सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। रोडवेज प्रशासन ने घटनाक्रम के बारे में सरकार स्तर पर भी अवगत कराया है। यहां पर बता दें कि राजस्थान सीमा में हरियाणा से लगभग 300 से अधिक बसें संचालित होती हैं। जयपुर सहित कई जिलों में चलती हैं वहीं, राजस्थान रोडवेज की 300 बसें हरियाणा होते हुए दिल्ली जाती हैं। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसें राजस्थान में संचालित होती है।   ये था मामला दरअसल एक महिला पुलिसकर्मी के साथ में टिकट का विवाद होने के बाद में राजस्थान रोडवेज अधिकारियों के बीच में भी कलह बढ़ गई थी। हरियाणा पुलिस, राजस्थान व दिल्ली पुलिस द्वारा बसों का चालान किए जाने के बाद में सभी कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया था। वैसे, हरियाणा परिवहन विभाग के आला अफसरों की ओर से चालकों, परिचालकों को नियमों का पालन करने और अपने दस्तावेज पूरे रखने के आदेश दिए गए थे। जिसमें पर्यावरण संबंधी, बीमा और सीट बेल्ट लगाने और फर्स्ट एड जैसी किट नियमों को पूरा करने के साथ राजस्थान जाने की हिदायत दी थी। हरियाणा रोडवेज और राजस्थान परिवहन निगम की पुलिस के बीच एक दूसरे राज्य की  बसों के चालान काटे जाने को लेकर घमासान हुआ था। राजस्थान पुलिस अधिकारियों का दावा था कि जैसा करोगे-वैसा भरोगे, साथ ही हरियाणा रोडवेज के चालान काटे जा रहे थे। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 37

एक गांव में 2 मगरमच्छ घुस गए, दोनों मगरमच्छों को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम को सौंप दिया गया

कुरुक्षेत्र हरियाणा में कुरुक्षेत्र के एक गांव में 2 मगरमच्छ घुस गए। उन्हें रेस्क्यू करने के लिए करीब 6 तक ऑपरेशन चला। दोनों मगरमच्छों को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम को सौंप दिया गया। जिसके बाद टीम दोनों को क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर पर लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि नहर की दूसरी तरफ से मगरमच्छ एक ड्रेन में आ गए थे। इस ड्रेन के नजदीक एक डेरा भी लगता है। जानकारी के मुताबिक मुस्तापुर ​​​​​​गांव में लोगों ने 2 मगरमच्छ ड्रेन में देखे। मगरमच्छ होने की सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। इसके बाद सोमवार शाम को उन्होंने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट और गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने मगरमच्छों की वीडियो भी भेजी थी। जिसके बाद वह टीम के साथ गांव में पहुंचे। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि मगरमच्छ छोटे ही थे, लेकिन खतरा उनसे भी बना हुआ था। 4 बजे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी टीम द्वारा शुरू किया गया। एक मगरमच्छ को 5 घंटे में और दूसरे को 6 घंटे में पकड़ा गया है। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 57