US Election: ‘I will fight for your family, future… every breath of mine is for America’, said Donald Trump after victory in US elections.
‘हाथी’ के सामने ‘गधा’ फेल! अमेरिका में रिपब्लिकन बहुमत के पार,
US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार (6 नवंबर 2024) को अपना पहला धन्यवाद भाषण दिया. ट्रंप ने सभा में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन की तरह था. अब हम अपने देश को नए तरह से मदद करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. हम पास्ट में सभी बाधाओं को पार करके आगे बढ़े हैं और आगे भी बढ़ेंगे.
ट्रंप ने कहा, “यह ऐतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी को नहीं मिली. पहली बार ऐसा राजनीतिक बदलाव हुआ है. मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. मेरे शरीर में जब तक आखिरी सांस है, मैं अमेरिका की सेवा करता रहूंगा. यह अमेरिकी लोगों की जीत है.” ट्रंप ने एक-एक प्रांत का नाम लेकर वहां के लोगों का धन्यवाद किया जहां से उन्हें जीत मिली है.
भाषण में लिया एलन मस्क का नाम
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारे देश ने बीच में बुुरा फेज देखा और हम कई पॉइंट पर पीछे हुए लेकिन अब मिलकर देश के सभी समस्य़ा का समाधान करेंगे. हम अमेरिका के लिए काम करेंगे और फिर से इसे एक महान राष्ट्र बनाएंंगे.” उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा, “ये ऐतिहासिक जीत है. हमें स्विंग स्टेट का भी समर्थन मिला है.” उन्होंने अपने भाषण में एलन मस्क का भी नाम लिया और उनकी जमकर तारीफ की.
‘घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर करेंगे सील’
उन्होंने कहा, “हम फिर से अपने देश को बेहतर बनाएंगे. इसके लिए कितना समय लगेगा ये मैं नहीं जानता लेकिन हम इसे फिर से पहले की तरह बेहतर बनाएंगे.” ट्रंप ने अपने भाषण में घुसपैठ पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार घुसपैठ रोकेगी. हम सीमाओं को सील करेंगे. यहां से बहर गए लोग या बाहर से कोई यहां आना चाहता है तो उसे लीगली आने की ही इजाजत होगी.” उन्होंने कहा कि हम युद्ध भी रोकेंगे. ट्रंप ने अपने भाषण के अंत में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, अपने बच्चों का नाम लिया. उन्होंने अपने पिता को भी याद किया.
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Cheers
There are some interesting closing dates on this article but I don’t know if I see all of them middle to heart. There’s some validity but I’ll take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we wish extra! Added to FeedBurner as effectively