MY SECRET NEWS

Mahalaxmi Group’s 17th annual family reunion concludes grandly

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल ! रविवार दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महालक्ष्मी समूह का 17 वां वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ संरक्षक नरेश सिंह जादौन ने बताया कि महालक्ष्मी समूह में भेल भोपाल के 130 परिवार शामिल है और आज के कार्यक्रम में 400 सदस्यों ने सहभागिता की ।

Mahalaxmi Group's 17th annual family reunion concludes grandly

आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रविंद्र साहू झूमरवाला जी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदपुरा विधानसभा ,मोनू सक्सेना सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल, श्री प्रवीण सक्सेना जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल, श्री नीरज सिंह पार्षद वार्ड 56 , और योगेंद्र नाथ कौशल वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए इस कार्यक्रम में समूह के 150 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया ।

Mahalaxmi Group's 17th annual family reunion concludes grandly

महालक्ष्मी समूह के संरक्षक कैलाश मालवीय ने बताया की इस परिवारिक समारोह में भेल परिवार के सदस्य सुनील भट्ट जी को सम्मानित किया गया सुनील भट्ट जी का नाम तीन बार लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल है उनके पास 125 देशों की माचिस का कलेक्शन है इनके साथ पांड्या जी को भी सम्मानित किया गया जिनके पास नोटों का यूनिक कलेक्शन है और उनका नाम पांच बार लिम्का रिकार्ड बुक में दर्ज है भेल परिवार के सदस्य प्रदीप ओरिया जी को समूह के द्वारा सम्मानित किया गया इन्होंने कन्याकुमारी से भोपाल और भोपाल से लेकर लद्दाख तक की यात्रा साइकिल से पूरी की है महालक्ष्मी समूह के अध्यक्ष नारायण बरखानिया जी ने बताया कि आज विभिन्न समूह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया है आगे वाले समय में समूह का और अधिक विस्तार किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह जी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सराठे महेंद्र राय ओमप्रकाश प्रसाद मनोरंजन मुर्मू रघुनाथ बेसरा धर्मेंद्र सिंह सोलंकी , राकेश कुमार कोल , आशीष पवार, भूपेंद्र सिंह, नीलेश खरबड़कर, रमेश कुमार वर्मा, अनिल राव , राजेश वर्मन , सुरेश कुमार जगत का सहयोग प्राप्त हुआ।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0