MY SECRET NEWS

Kalyan Samiti Large Power Assembly BHEL Milan Ceremony organized 

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। कल्याण समिति लार्ज पावर असेंबली भेल द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, रायसेन रोड मालगुड़ी रिसोर्ट में आयोजित मिलन समारोह में करीब 100 से अधिक परिवारों ने सपरिवार भाग लिया, कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों और महिलाओं ने गेम के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और खुद भी आंनद उठाया। 

Kalyan Samiti Large Power Assembly BHEL Milan Ceremony organized

कार्यक्रम के आयोजक और समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि, भेल में हम सभी देश के विभिन्न प्रांतो से कार्यरत हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोगों के पास समय ही नहीं होता है,जिसमें हम लोग प्रत्येक परिवार से मिल सके,

Kalyan Samiti Large Power Assembly BHEL Milan Ceremony organized

इसलिए हम लोग वर्ष में एक बार ऐसा पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करते हैं,

Kalyan Samiti Large Power Assembly BHEL Milan Ceremony organized

इस मिलन समारोह में सुरेश नामदेव, उमर कुरेशी, दीपक, मार्तंड सिंह, मार्तण्ड सिंह, सागर सिंह, भरत गोस्वामी, शैलेंद्र स्वामी, राघवेंद्र पांडे, शशि प्रकाश, संजय शिवहरे, रवि सारस्वत, राजेंद्र काछी, वीके पटेल बड़ी संख्या में लोग अपने सपरिवार सहित उपस्थित हुए।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0