MY SECRET NEWS

Ajax has acquired three capable senior IAS officers, who will represent society on every platform.

  • आईएएस बीएस जामोद, IAS संतोष वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष और IAS विशेष गढ़पाले प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बने
  • प्रान्ताध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने तीनों अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी

भोपाल। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) को संघ की विचारधारा से मेल खाने वाले तीन काबिल वरिष्ठ आईएएस अफसर मिल गए हैं। यह अफसर अब समाजहित और उनके अधिकारों की बात हर मंच पर प्रमुखता से रखेंगे। क्योंकि यह तीनों ही अफसर प्रशासनिक अनुभवी हैं। मप्र के ही हैं, जो जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं।

इनके आने से जहाँ संघठन के काम में तीन गुना तेजी आएगी, वहीं प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया का बोझ भी क़ुछ हद तक कम हो जाएगा। हालांकि संघठन की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहेगी, क्योंकि वे अब फूल टाइम संघ को आगे बढ़ाने दे रहे हैं। काफ़ी विचार-मंथन के बाद तीनों अफसरों को प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। 21 सितम्बर 2025 को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। रीवा कमिश्नर आईएएस बीएस जामोद और कृषि कल्याण विभाग मंत्रालय के उपसचिव आईएएस संतोष वर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं ऊर्जा विभाग मंत्रालय के सचिव आईएएस विशेष गढ़पाले को प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।

आईएएस जामोद की नियुक्ति के आदेश की एक प्रतिलिपि रीवा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अजाक्स के प्रदेश के सभी संभागीय व जिला अध्यक्ष को भी भेजी गई है। आईएएस वर्मा और गढ़पाले की नियुक्ति के सम्बन्ध में संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मंत्रालय के अलावा भोपाल कमिशनर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अजाक्स के प्रदेश के सभी संभागीय व जिला अध्यक्ष को एक-एक प्रतिलिपि भेजी गई है।

तीनों अफसरों ने प्रान्ताध्यक्ष व पूर्व एसीएस जेएन कंसोटिया का आभार माना है। जल्द ही इन वरिष्ठ अफसरों शपथ समारोह आयोजित होगा, जिसमें विधिवत रूप से शपथ लेंगे और काम करना शुरू कर देंगे।

संघठन में होगा नई ऊर्जा का संचार

अजाक्स मंत्रालय इकाई के अध्यक्ष घनश्याम भकोरिया और महासचिव हरिमोहन अहिरवार समेत अन्य के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के इन तीन वरिष्ठ अफसरों के अजाक्स के विधिवत पदाधिकारी बनने से निश्चित ही संघठन में नई ऊर्जा आएगी और अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ मिलकर उत्साह के साथ काम करेंगे।

प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने दी बधाई

इन अफसरों के अजाक्स में प्रदेश स्तर की नई जिम्मेदारी मिलने पर महासचिव (प्रशासन) इंजी. एस एल सूर्यवंशी, महासचिव गौतम पाटिल, सचिव इंजी. एमसी अहिरवार, प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण, भोपाल संभागीय अध्यक्ष वंशीलाल, भोपाल जिलाध्यक्ष विनोद बट्टी, मंत्रालय इकाई अध्यक्ष घनश्याम भकोरिया, मंत्रालय इकाई महासचिव हरिमोहन अहिरवार, मंत्रालय महिला इकाई अध्यक्ष विमला हिरकने, अजाक्स के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा मप्र विपणन संघ के विभागीय प्रान्त अध्यक्ष सत्य विजय चन्दन, मिथलेश सोनकर, अर्जुन सिंह ठाकुर समेत प्रदेशभर के सभी संभागीय, जिला इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों और अजाक्स से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनायें भी दीं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0