परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पंडित राजोरिया: ब्राह्मण समाज 4 बच्चे पैदा करे, मिलेंगे 1 लाख, अभा ब्राह्मण समाज संघ मप्र ने की घोर निंदा

परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पंडित राजोरिया: ब्राह्मण समाज 4 बच्चे पैदा करे, मिलेंगे 1 लाख, अभा ब्राह्मण समाज संघ मप्र ने की घोर निंदा

Parshuram Kalyan Board President Pandit Rajoria: Brahmin community should give birth to 4 children, they will get Rs 1 lakh, Abha Brahmin Samaj Sangh Madhya Pradesh strongly condemned

  • पुष्पेंद्र मिश्रा बोले: इस तरह का बयान हास्यास्पद, समाज में आक्रोश

भोपाल। परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया के 4 बच्चे पैदा करने वाले बयान से ब्राह्मण समाज में सियासी पर चढ़ गया है। इस बयान के बाद पंडित राजोरिया ब्राह्मण समाज के विरोध से घिरते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश के चारों तरफ से उनके बयान की निंदा की खबरें आने लगी हैं। राजधानी भोपाल के ब्राह्मण समाज के नेताओं ने भी इस बयान पर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

और पढ़ें
धर्म भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें