MY SECRET NEWS

इंदौर
पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी। एसआई से अभद्रता की और उसका वीडियो भी बनाया। नकली पुलिसकर्मी बता कर आरोपितों ने एसआई को कार में बंधक बना भी बना लिया। गिरफ्तार करवाने के लिए थाने आए तो अफसर चौक गए। मामले में जेल प्रेहरी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है पूरी घटना
घटना बाणगंगा थाना अंतर्गत ग्राम भोंरासला की है। एसआई टी,इक्का बाणगंगा थाना में एसआई है। मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक पुलिस चौकी(भौंरासला) पर ड्यूटी थी। पुलिस कंट्रोल रूम से चैकिंग के लिए फोर्स भेजा गया था। पांच बजे तक एसआइ ने कुमेड़ी कांकड़,सांवेर रोड़,भौंरासला क्षेत्र में चैकिंग करवाई और बल रवाना कर दिया। अचानक कार(एमपी 09जेडडब्ल्यू 2233) में चार युवक आ गए। आरोपित शराब के नशे में थे। युवकों ने एसआइ को नकली पुलिस कहा और गालियां देने लगे।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0