मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा अमर्यादित भाषा प्रयोग के संबंध में मुख्यमंत्री को शिवसेना प्रमुख ने लिखा पत्र

मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा अमर्यादित भाषा प्रयोग के संबंध में मुख्यमंत्री को शिवसेना प्रमुख ने लिखा पत्र

Shivsena chief wrote a letter to the Chief Minister regarding the use of indecent language by Minister Prahlad Patel

भोपाल (सुशील दामले)! 1.माननीय जैसा कि समाचार के माध्यम से विदित है की प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी जैसे अपशब्द का उपयोग किया गया जी की निंदनीय है शिवसेना मध्यप्रदेश इसका कड़ा विरोध करती,एक तरफ आप जनता को भगवान कहते है वही दूसरी तरफ आपके मंत्री गलत भाषा का उपयोग करते है ,आप से आशा करते है कि आप प्रहलाद पटेल का स्तीफा जरूर लेंगे।अन्यथा शिवसेना सभी जिलों में प्रह्लाद पटेल का विरोध करेगी।
2.माननीय सरकार द्वारा शराब अहाते तो बंद कर दिए गए,लेकिन शराब माफिया द्वारा रोड पर ही खुले आम अहाते जैसा माहौल बना दिया गया है।प्रभात पेट्रोल पंप के पास वाली शराब दुकान की बात करे तो बगल में ही सेम गर्ल्स कॉलेज है जंहा से महिलाओं बच्चियों के आना जाना दूभर हो गया है,ऐसा ही हाल DIG बंगला के पास स्थित शराब दुकान का वही अस्पताल है जिससे लोग परेशान है,शिवसेना किसी एक या दो शराब दुकान की बात नही करती ये सिर्फ उदाहरण दिए गए ऐसा हाल भोपाल सहित पूरे प्रदेश में है।
3.माननीय आपसे आग्रह की महिला शक्ति का देश और प्रदेश के विकास में सराहनीय योगदान है लेकिन बाहर से पड़ने आये हुए छात्राएं असामाजिक तत्त्वों के बहकावे में आकर बार मे शराब सिगरेट का सेवन करती हुई पाई जाती है जिसको बिल्कुल प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
4.माननीय जिम सेंटर में महिला जिम ट्रेनर अनिवार्य कर देना चाहिए,जिन जिम सेंटर में महिला ट्रेनर नही है उन्हें प्रतिबंध कर देना चाहिए क्योंकि जिम में लव जिहाद जैसे मामले होते है।


5.माननीय बिगत कुछ दिनों में युवा बेरोजगारी के बजह से क्राइम के तरफ रुझान ज्यादा हो रहा है 16 से 25 साल तक के युवा सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए पोस्ट डाल रहे है,कई जगह तो दहशत फैलाने के उद्देश्य से खुले आम हथियार लहराते है छुरी तलवार से बिना बजह हमला कर देते है।आये दिन रात में चार पहिया वाहनों में तोड़ फोड़ आग जनी जैसी बारदात को अंजाम देते है ऐसे लोगो को सोशल मीडिया पर चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
6.माननीय किसानों द्वारा आत्महत्या के मुद्दे पर गहन चिंतन किया जाना चाहिए,भारत हमारा कृषि प्रधान देश है यदि किसानों के लेकर चिंता ब्यक्त नही की गई तो आने वाले समय मे किसानों की हालत दायनी हो जाएगी,किसानों को कर्ज मुक्त करना चाहिए साथ ही किसानों के बिजली के बिल माफ करने का कष्ट करें।
7.माननीय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संस्कृत विद्यालय जो कक्षा 1 से शुरू हो उनकी शुरुआत करने का कष्ट करें।
8.माननीय जगह जगह वफ्फ बोर्ड के नाम पर जमीनों पर अबैध कब्जा किया जा रहा उन पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए जैसा कि ताजा मामला अभी रायसेन का है।


9.माननीय मीट की दुकानें जो कालोनियों के अंदर है उन्हें तुरंत बंद करने के आदेश देने चाहिए ,मीट की दुकानों के लिए सब्जी मंडी की तर्ज पर अलग जगह नियुक्त की जाए।पिछले दिनों सरकार द्वारा मीट की दुकानों को कवर करने के आदेश दिए गए कुछ दिन आदेश के पालन हुआ लेकिन अब फिर वही हाल हो गया खुले आम मीट बेंचा जा रहा।
10.मेट्रो शहरों या महानगरों में हॉस्पिटल गली गली खोले जा रहे एक MBBS डॉक्टर की डिग्री कई हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन लेने में लगी है,साथ ही हॉस्पिटल में नर्सिंग के छात्रों द्वारा इलाज किया जाता ,कई अस्पतालों में रात में झोला छाप डॉक्टर इलाज कर रहे इन पर जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए।


11.स्कूल का नया वर्ष शुरू होने वाला है ऐसे में स्कूल वाले अपनी मनमानी के हिसाब से फीस लेते है,साथ ही स्कूल ड्रेस स्कूल किताब अपने बेंडर से लेने के लिए माता पिता पर दबाब बनाते है ऐसे में स्कूल की सुविधाओं के मापदंड अनुसार फीस लिस्ट तैयार होनी चाहिए।
12.माननीय आपसे अपेक्षा है कि बाला साहेब को ही हिन्दुहृदय सम्राट का तमगा मिला ,हिन्दुतत्व की विचारधारा लोगो तक पवाहित कि इसलिए बाला साहेब ठाकरे जी को भारत रत्न दिया जाए।
13.माननीय गौ माता को राज्य पशु का दर्जा मिलना चाहिए।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें