MY SECRET NEWS

मुंबई

शनिवार 8 मार्च को 'लाफ्टर शेफ्स' में महिला दिवस पर खास एपिसोड दिखाया जाएगा। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में कंटेस्टेंट्स किस तरह जश्न मनाएंगे। जश्न के बीच सुदेश लहरी कृष्णा अभिषेक को चिढ़ाते हैं, जिससे सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। लाफ्टर शेफ्स प्रोमो की शुरुआत में मेल कंटेस्टेंट्स ‘हैप्पी विमेंस डे’ का बोर्ड लेकर मंच पर आते हैं। कृष्णा अभिषेक सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए गिफ्ट लेकर आए हैं।

रूबीना दिलैक का कहना है कि उन्हें सरप्राइज पसंद है। भारती सिंह, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे भी एक्साइटेड हो जाती हैं। तभी सुदेश लहरी कृष्णा अभिषेक को चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'कृष्णा, आज तू भी लड़की बनके आता तो तुझे भी गिफ्ट मिलता।' तभी इससे बाकी लोग हंस पड़ते हैं, कृष्णा अपना चेहरा सीरियस बनाए रखते हैं।

'लाफ्टर शेफ्स' में मना वुमन्स डे
कॉमेडियन भारती सिंह के लिए पहला तोहफा लाते हैं। भारती सिंह तोहफे को खोलती हैं और उसमें एक किताब मिलती हैं। वह कहती हैं कि कृष्णा एक अच्छा मामा है क्योंकि उन्होंने गोला (भारती के बेटे) के लिए तोहफा दिया है। लेकिन कृष्णा कहते हैं, 'ये गोले की मां के लिए। दो सीजन हो गए, सिर्फ 10, 9, 8, अरे आगे भी पढ़। अगले सीजन में मुझे होना चाहिए 100, 99, 98।'

भारती के लिए कृष्णा का गिफ्ट
कॉमेडियन जवाब देती हैं कि उन्हें कृष्णा अभिषेक की बातों से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विक्की जैन की हंसी ने उन्हें गुस्सा दिला दिया। भारती सिंह विक्की जैन की नकल करते हुए कहती हैं, 'ये हंसकर गुस्सा चढ़ा दिया।'

अभिषेक और समर्थ लाए गुलाब
फिर वो अंकिता के लिए पेंग्विन लेकर आते हैं और कहते हैं कि वो विक्की समझकर इसपर गुस्सा निकाल सकती हैं। वहीं अभिषेक रूबीना के लिए सफेद गुलाब लेकर आए हैं। वो उन्हें बेस्ट फ्रेंड कहकर उसे देते हैं। फिर समर्थ भी पीछे से उन्हें वाइट रोज थमा देते हैं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0