MY SECRET NEWS

छतरपुर : रिश्वतखोर पटवारी  गिरफ्तार: घुवारा पटवारी देवेंद्र राजपूत को EOW ने 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा, चौकीदार फरार

Ghuwara: Bribe-taking Patwari arrested: EOW caught Patwari Devendra Rajput red-handed taking 5 thousand rupees, watchman absconded

छतरपुर । बुधवार को एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है। घुवारा के सदर पटवारी देवेंद्र राजपूत को जमीन की तरमीम के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

मामले के अनुसार, पटवारी देवेंद्र राजपूत ने प्रकाश सिंह से जमीन की तरमीम के लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से वह पहले ही 2 हजार रुपए ले चुका था। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे जब पटवारी तहसील परिसर में बचे हुए 5 हजार रुपए ले रहा था, तभी ईओडब्ल्यू की विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस मामले में शामिल चौकीदार मौके से फरार हो गया।

Ghuwara: Bribe-taking Patwari arrested

शिकायतकर्ता ने ईओडब्ल्यू से की थी शिकायत

शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह ने पटवारी की शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की डीएसपी उमा नवल आर्या और निरीक्षक संजय बेदिया के नेतृत्व में टीम ने पटवारी को गिरफ्तार किया। ईओडब्ल्यू ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment