MY SECRET NEWS

टीकमगढ़
       बुंदेलखंड में लगातार बारिश होने से टीकमगढ़ झांसी मार्ग एवं लिधौरा मार्ग हुआ बंद सैकड़ो वहान फंसे हुए हैं आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है ऐसे में दिगोडा पुलिस पुल खड़े वाहनो को को पुलिस द्वारा हिदायत दी गई की जब तक पानी का स्तर नीचे नहीं आए तब तक वहां नहीं निकलने दिए जाएंगे टीकमगढ़ एसपी रोहित कस्बानी द्वारा जिले के सभी व्यक्तियों को सोशल मीडिया के जरिए बताया जा रहा है

की कोई भी व्यक्ति पल पर ना करें ना ही किसी नदी के किनारे पिकनिक या कोई ऐसे कार्य न करें जिससे घटना घटित ना हो जाएहो जाए लोगों के द्वारा नल को उतारने का इंतजार करना पड़ रहा है सामाजिक लोगो कि सहयोग भी मिल रहा है बारिश था हमने का नाम नहीं ले रही है लोग खुफिया रास्ते से अपने घर को निकालने की कोशिश में है मौके पर पहुंचे निधौरा तहसील ला अजय झा एवं दीगोडा टी‌आई सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा 4 घंटे जेसीबी चला कर रोड को सही किया गया था लेकिन अधिक बारिश होने से रोड में कटाव हो जाता है

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0