MY SECRET NEWS

38 councillors reached the Collectorate demanding the removal of Municipal Council President Preeti Rakesh Sharma. 

विदिशा। पिछले तीन महीनों से नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष को हटाने को मांग चल रही थी । भाजपा के तकरीबन 20 पार्षद विरोध के मोर्चे पर लगातार आड़े हुए थे । जिनका कहना था कि नपा अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा जनता के काम नहीं कर रहे । शहर के विकास के लिए जो टेंडर के बाद ठेकदारों ने काम लिया उन पर अध्यक्ष का कंट्रोल नहीं हैं। वर्क ऑडर होने के बाद भी ठेकेदारों से काम नहीं करा पा रही नपा अध्यक्ष प्रीति शर्मा , जिसके बाद गुरुवार को 38 पार्षदों ने प्रायवेट होटल में बैठक कर कलेक्टर को अविश्वास पत्र सौंपा है। अब नियम अनुसार या तो खाली कुर्सी भरी कुर्सी का चुनाव हो सकता हैं। या भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष को हटाकर की दूसरे पार्षद को अध्यक्ष बना सकती हैं। हो जो भी पर इस अब में जनता का बहुत नुक्सान हुआ है। जिसका परिणाम आने वाले समय में भाजपा को संकट में डाल सकता हैं। 

शहर में लगातार जनता परेशान हो रही थी वार्ड की सड़के खराब थी । अध्यक्ष से बार बार सड़के ठीक करने का बोला पर वो कोई ध्यान नहीं देते हैं। वार्ड में कचरा गाड़ी भी समय पर भी आती थी। जिसके बाद अब हमने सभी पार्षदों के साथ मिलकर अध्यक्ष को हटाने की मांग की । 

संजय दिवाकृति ( नपा उपाध्यक्ष )

नगर पालिका में लगातार अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा भ्रष्टाचार के रहे थे । ओर मेरे खिलाफ की कई षड्यंत्र रचे । जो दुकान में खुद खरीदी थी । उस पर भी किसी वसीम अंसारी के गलत हस्ताक्षर कर मेरी शिकायत की मेरे वार्ड में भी कुछ काम नहीं करा पा रहे थे । ओर जो काम के टेंडर हुए । वो काम शुरू ही नहीं हो रहे थे। 

अरुणा मांझी (पार्षद वार्ड 01)

पिछले तीन सालों में वार्ड में कुछ काम नहीं हुए। जिससे जनता का आक्रोश पार्षद के लिए बढ़ता जा रहा था। ओर अध्यक्ष के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही थीं। कर्मचारियों पर कंट्रोल नहीं था । अध्यक्ष नपा में अपनी मनमानी कर रही थी जिसका खामियाज जनता भुगत रही थी । इसलिए सभी पार्षदों के साथ मैने भी अध्यक्ष को हटाने की मांग की है। 

रानू संतोष शर्मा ( पार्षद वार्ड 19)

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0