MY SECRET NEWS

Madhya Pradesh government to purchase wheat till May 5

भोपाल ,ब्यूरो रिपोर्ट ! मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी गेहूं की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो गई है,जो राजधानी के कई जिलों में खरीदी केंद्र खोले गए हैं,जबकि कुछ जिलों में जल्द ही खरीदी शुरू हो जाएगी, भोपाल में 60 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, सभी उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी 15 मार्च से 5 मई तक की जाएगी,सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP दो हज़ार चार सौ पच्चीस रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है,इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दे रही है,इस तरह किसानों को कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा

Madhya Pradesh government to purchase wheat till May 5

लेकिन खुले बाजार में गेहूं का भाव 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है,यही कारण है कि,सरकारी केंद्रों पर गेहूं की आवक कम हो रही है,किसानों को बाजार में बेहतर दाम मिल रहे हैं, वहीं हम आपको बतादे की,राजधानी स्थित अमझरा पंचायत में उपार्जन केंद्र में भी गेहूं की खरीदी चल रही है,वहीं अमझरा पंचायत के सहायक सचिव राजू कुशवाहा ने हमें बताया कि,हमारी पंचायत में किसानों की सहूलियत को देखते हुए,दो उपार्जन केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के दिए आदेश अनुसार किसानों से खरीदारी की जा रही है

Madhya Pradesh government to purchase wheat till May 5

सरकार द्वारा बनाए गए,पोर्टल पर किसान अपने अनुसार दिन समय निश्चित कर उपार्जन केंद्र पर आते हैं,और आसानी से अपनी फसल बेचते हैं,जिससे उनका समय भी बचता है,वहीं उन्होंने कृषि मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि,मध्य प्रदेश शासन कि,इस पहल से किसानों के चेहरों पर खुशहाली दिख रही है,क्योंकि कम समय पर अपनी फसल को बेचते हैं,और समय पर किसानों फसल की कीमत भी मिल जाती है

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0