सेंट जान्स चर्च गोविंदपुरा में विशेष प्रार्थना का आयोजन
Special prayer organized at St. John's Church Govindpura भोपाल (सुशील दामले)। राजधानी में 40 दिवसीय उपवास की शुरुआत हो गई है,प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर दिए बलिदान के पवित्र दिनों का आरंभ हो चुका हैं ईसाई समाज के लोग 40 दिनों तक उपवास रखकर प्रभु यीशु की आराधना कर रहे हैं,इस दौरान जाने-अनजाने में जो भी पाप अथवा गलत कार्य किए गए हैं,और किसी के दिल को ठेस पहुंचाया है उनसे हृदय से क्षमा याचना करते हैं,अपनी क्षमता के अनुसार गरीब परिवारों की मदद करते हैं यह 40 दिन के उपवास में लोग प्रार्थना,परहेज और उपवास के रूप में…